कुछेक वर्ष पहले एक फ़िल्म आई थी ‘दिल चाहता है’. उसे देखकर बहुत लोग लुट और लोट गए थे. ‘दिल चाहता है’ की चर्चा होते ही भाई लोग उस पर ‘मुख्यधारा में यथार्थ का ताज़ा झोंका’ और बॉलीवुड का नया ‘कूल’ सिनेमा जैसे तमगे चढ़ाने को मचलने लगते. पता नहीं इन समझदारों के बीच फ़रहान अख़्तर पर बातचीत में अब उस कूलनेस को याद किया जाता है या नहीं.. अपने यहां प्रेस और मीडिया का गंवारपना व बौद्धिक दिवालियेपन के सबसे बेजोड़ नमूने उसके सिनेमा संबंधी कवरेज़ में ही अपनी समूची चिरकुटई में ज़ाहिर होते हैं. एक माई का लाल आगे बढ़कर सवाल नहीं करता कि ‘दिल चाहता है’ में यथार्थ का वह कैसा ताज़ा झोंका था जो मुंबईया जीवन की परतों को सचमुच किसी करण जौहर और यश चोपड़ा से अलग तरीके से खोलकर सामने रख रहा था! चिरकुटइयां वही थीं लेकिन पेश करने का तरीका ज़रा ज्यादा ‘कूल’ था? लेकिन ‘दिल चाहता है’ के इन तीन तिलंगों का जीवन किस तरह भला यशराज फ़िल्म्स व धर्मा प्रॉडक्शंस के उन नवाबज़ादों से किसी भी तरह अलग था जो न्यू जर्सी, न्यूऑर्क, लंदन जैसी जगहों में बेसबॉल कैप पहने ‘कूल ड्यूड’ जैसे जुमले फेंकते रहते हैं? सिर्फ़ इसीलिए कि वह न्यूऑक नहीं मुंबई के लड़कों की ज़िन्दगी की झांकी पेश करने की बातें कर रहा था? मुंबई के किस कॉलेज़ से निकलते हैं ऐसी धजवाले छोकरे और दिनभर इधर-उधर बीयर ढरकाते, ‘ओह, हाऊ कूल’, बने रहते हैं?.. पोद्दार कॉलेज में पढ़ते हैं या भवंस में? कि मीठीभाई.. एलफिंस्टन में? ट्रेन में कभी सफ़र करते हैं या नहीं? सड़क पर ठहरकर कभी बड़ा पाव खाया होता है इन कूल ड्यूड्स ने?
बात खिंचती चली जाएगी और इन दो कौड़ी के कूल ड्यूड्स के साथ हम मुंबई के यथार्थ के किसी भी डिसेंट रिप्रेज़ेंटेशन तक नहीं पहुंचेंगे. क्योंकि कूलनेस के एक डेकोरेटिव ‘प्रेज़ेंटेशन’ से ज्यादा वास्तविकता का कोई तत्व उसमें है ही नहीं..
इन सवालों पर मीडिया की बौद्धिकता भी उतनी ही दो कौड़ी की है जितनी दो कौड़ी के अपने ये कूल ड्यूड्स.. और उनके सिरजनहार. एक फ़िल्म का प्रशंसात्मक कोरस खतम नहीं होता कि दूसरे की शान में दायें से बायें दुदुंभि बजने लगती है. ‘सरकार’ अनोखी, ‘ब्लैक’ गजब.. और पता नहीं क्या-क्या झंडिया चिपकती और तमगे बंटते रहते हैं! कोई इन भले आदमियों से पूछता नहीं कि हिंदी सिनेमा में अनूठेपन का ऐसा ही इतिहास रचा जा रहा है तो भला ऐसा क्यों होता है कि किसी भी बड़े अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्मोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में छोटे-छोटे मुल्कों का प्रतिनिधित्व तो रहता है लेकिन भारतीय फ़िल्मों को विरले ही चयन के क़ाबिल समझा जाता है? इसलिए नहीं कि भारतीय सिनेमा से अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल्स का कोई तक़रारी संबंध है. नहीं. इसलिए कि सिनेमा के अंतर्राष्ट्रीय यथार्थ में भारतीय मुख्यधारा- या कोई भी धारा- कूलनेस को मैनिफैक्चर करने की अदाएं भले सीख गई हो, यथार्थ से सिनेमाई समीकरण कैसे बनाए, इसकी तमीज़ उसे अभी भी बनानी सीखनी है!
मगर ‘मेट्रो’ की बात करते हुए इतनी सारी पहले व पीछे की चर्चा क्यों? इसीलिए कि ढेरों समझदार बंधुगण- अख़बारों के अंदर व अख़बारों से बाहर घरों में चाय पीते हुए दोस्तों के बीच भी- अचानक फिर से अनुराग बसु के ‘मेट्रो’ पर बात करते हुए मुंबई के यथार्थ के डिपिक्शन की भावनात्मक, रोमानी अदाएं देते दिख रहे हैं..
आज इतना ही.. अनुराग बसु के ‘मेट्रो’ पर विस्तार से कल लौटेंगे.
2 comments:
सर जी
सच बात ये है कि भारतीय सिनेमा कुछ अपवादों को छोड़कर दो कौड़ी का है, ज़्यादातर फ़िल्में या तो नक़ल करके बनाई गई हैं या फिर नक़ली (रियलिटी से दूर) होती हैं. विश्व स्तर पर भारत की फ़िल्मों की कोई पूछ नहीं होने की सीधी वजह है कि भारत में वाक़ई बुरी फ़िल्में बनती हैं.
तर्क दिया जाता है कि यह पश्चिमी देशों का पूर्वाग्रह है. अगर यह पूर्वाग्रह होता तो सिर्फ़ सिनेमा के मामले में क्यों होता, अरूंधति राय, विक्रम सेठ जैसे अनेक भारतीय पश्चिमी साहित्य जगत में सम्मान पा रहे हैं लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा जगत का कोई पुछतर नहीं है. एहसासे कमतरी तो उसी दिन दिख गई थी जिस दिन गर्व से बॉलीवुड नाम स्वीकार हो गया. भारत में जो बेहतर फ़िल्में बन रही हैं उनका बहुत कम हिस्सा हिंदी में बन रहा है, बांग्ला, मलयालम, असमिया से लेकर मराठी तक (मिसाल के तौर पर श्वास) में कुछ रचनात्मकता और नयापन देखने को मिल जाता है. प्रोडक्शन गिमिक सारे आ गए हैं लेकिन सिनेमैटिक क़िस्सागोई ग़ुल है. ऐसे में 'दिल चाहता है' और 'मेट्रो' भारी चमत्कार लगने लगते हैं.
लेकिन एक बात ज़रूर है कि पिछले कुछ वर्षों में सिनेमा बनाने के अर्थशास्त्र में बदलाव की वजह से फ़िल्में लकीर से दाएँ-बाएँ जा रही हैं. पचासों उदाहरण हैं लेकिन लोग साहस दिखा रहे हैं कुछ अलग बनाने का. शायद आने वाले सालों में हालत बेहतर हो...शायद
ऐसा है कि आपके यहां के लोग बड़े अच्छे हैं। अच्छी चीज़ों को तो अच्छा कहते हैं, जो अच्छी नहीं भी है, उसे बुरी कैसे कहें के संकोच की वजह से- उसे भी अच्छा कहते हैं। एक और बात है- आपके यहां सामाजिक यथार्थ को समझने-देखने के लिए कोई वैकल्पिक सिनेमा या धारा उसके पास नहीं है। कुछ लोगों ने बनाने की कोशिश की (जिसे हम गाली देते हैं), लेकिन जैसे ही उन्हें मसालेदार मुंबइया सिनेमा की मुख्यधारा का कोई आसामी (निर्माता) मिला, उसी के हो लिये। बंधु, कौन और कहां आवाज़ उठाएगा... आप मुंबई में एक विमर्श फेस्टिवल क्या नहीं करवाते? देश भर के बेचैन लोगों को बुलाइए, अपने पैसे से आएंगे- सिनेमा के जो आपके दोस्त-बंधु हैं, उन्हें बुलाइए- कुछ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्मकारों, फिल्म समीक्षकों को बुलाइए- और हफ्ते भर तक बात कीजिए कि हमारा सिनेमा कैसा हो। वर्ल्ड सोशल फोरम की तरह वर्ल्ड सिनेमा फोरम की नींव डालिए। बात यही है कि हिंदुस्तानी सिनेमा के शिल्प में कौन समझाएगा हमारा यथार्थ, कौन करेगा पहल। मेट्रो पर बात कीजिए, फिर हम भी बात करेंगे।
Post a Comment