क्यों जाने भी दें यारो?..
क्या होता है सिनेमा? पता नहीं क्या होता है. छुटपन में सुना करते बहुत सारे घर बरबाद कर देता है. बच्चों का मन तो बरबाद करता ही है. बच्चे थे जब बाबूजी अपनी लहीम-शहीम देह सामने फैलाकर, बंदूक की तरह तर्जनी तानकर हुंकारते, ‘जाओ देखने सिनेमा, बेल्ट से चाम उधेड़ देंगे!’ चाम उधड़वाने का बड़ा खौफ़ होता, मगर उससे भी ज्यादा मोह खुले आसमान के नीचे 16 एमएम के प्रोजेक्शन में साधना, बबीता और आशा पारेख को ईस्टमैनकलर में देख लेने का होता. उन्हीं को नहीं जॉय मुखर्जी और शम्मी कपूर के फ़िल्मों के राजेंदर नाथ को, मुकरी, सुंदर, धुमाल, मोहन चोटी को देखने का भी होता. शंकर जयकिशन और ओपी नय्यर के गानों के पीछे सब कुछ लुटा देने का होता. मोह. जबकि उस उम्र में पास लुटाने को कुछ था नहीं. इस उम्र में भी नहीं है. तो वही. पता नहीं क्या होता है सिनेमा कि जीवन में इतने धक्के खाने के बाद अब भी ‘आनन्द’ के राजेश खन्ना को देखकर मन भावुक होने लगता है, जबकि बहुत संभावना है स्वयं राजेश खन्ना भी अब खुद को देखकर भावुक न होते होंगे.
सिनेमा सोचते ही ‘गाइड’ के पीलापन लिए उस पोस्टर का ख़याल आता जिसमें देवानंद के बंधे हाथों वहीदा रहमान का सिर गिरा हुआ है, और वह प्यार की आपसी समझदारी का चरम लगती, इतना अतिंद्रीय कि मन डूबता सा लगे. डूबकर फिर धीमे गुनगुनाने लगे, ‘लाख मना ले दुनिया, साथ न ये छूटेगा, आके मेरे हाथों में, हाथ न ये छूटेगा, ओ मेरे जीवनसाथी, तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं..’ कितने तो रंग होते सिनेमा के. इतने कि बचपन के हाथों पकड़ में न आते. ‘जुएलथीफ़’ का वह सीन याद आता है? भरी महफ़िल में अशोक कुमार हल्ला मचाते कि झूठ बोलता है ये आदमी, नहीं बोल रहा तो सबके सामने दिखाए कि इसके पैर में छह उंगलियां नहीं हैं? फिर देवानंद दिखाने को धीमे-धीमे अपने जूते की तस्में खोलते, फिर मोज़े पर हाथ जाता, देवानंद का टेंस चेहरा दिखता, महफ़िल के लोगों के रियेक्शन शॉट्स, अशोक कुमार की तनी भौंहें, फिर कैमरा मोज़े पर, धीमे-धीमे नीचे को सरकता, आह, उस तनावबिंधे कसी कटिंग में लगता देवानंद के पैर में पता नहीं कितनी उंगलियां होंगी मगर हम देखनेवालों का हार्ट फेल ज़रूर हो जाएगा! जैसे ‘तीसरी कसम’ के क्लाइमैक्स में वहीदा के रेल पर चढ़ने और हीरामन के उस मार्मिक क्षण ऐन मौके न पहुंच पाने के खौफ़ में कलेजा लपकता मुंह को आता. एक टीस छूटी रह जाती मन में और फिर कितने-कितने दिन मन के भीतर एक गांठ खोलती और बांधती रहती. फिर ‘पाक़ीज़ा’ का वह दृश्य.. कौन दृश्य.. आदमी कितने दृश्यों की बात करे? और बात करने के बाद भी कह पाएगा जिसकी उसने सिनेमाघर के अंधेरों में उन क्षणों अनुभूति की? ठाड़े रहियो ओ बांके यार, कहां, चैन से ठाड़े रहने की कोई जगह बची है इस दुनिया में?
चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो.. भाग जायें? छोड़ दें सबकुछ? और उसके बाद?
पता नहीं सिनेमा क्या होता है. सचमुच.
मगर यह सब बहुत पहले के सिनेमा की बातें हैं. टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, इंटरनेट से पहले की.
***
इटली के तवियानी भाइयों की 1977 की एक फ़िल्म है, ‘पादरे पदरोने’, क्रूरता और अशिक्षा की रोटी पर बड़ा हो रहा एक गड़रिया बच्चा. दरअसल किशोर. सार्दिनीया के उजाड़ मैदानों में अपने भेड़ों के पीछे, कुछ उनकी तरह ही बदहवास और अचकचाया हुआ. रास्ता भूले दो मुसाफ़िर उसी मैदान से गुजर रहे हैं. एक के हाथ में खड़खड़ाती साइकिल, दूसरा कंधे से लटकाये अपना अकॉर्डियन बजाता जा रहा है. उस बाजे के स्वर में, उस धुन में, कुछ ऐसी सम्मोहनी है कि गड़रिया किशोर तीरबींधा अपनी जगह जड़ हो जाता है. जड़ माने, जड़. कुछ पलों बाद चेतना लौटती है तो दूर सुन रहे बाजे के जादू में मंत्रमुग्ध पागलों की तरह फिर उसके पीछे भागा-भागा जाता है. अपने दर्शक को संगीत के जादू में, प्रत्यक्ष की उस इंटेंस अनुभूति में बांध लेने, बींध देने की यह अनूठी ताकत, यही है सिनेमा. जिन्होंने फ्रेंच फ़िल्मकार फ्रांसुआ त्रूफो की ‘400 ब्लोज़’ देखी है उन्हें खूब याद होगा फ़िल्म के आखिर का वह लंबा सीक्वेंस जब बच्चा आंतुआं कैद से भागकर ज़्यां कोंस्तांतिन के कभी न भूलनेवाले संगीत की संगत में समुंदर की तरफ दौड़ता है, जीवन के सब तरह के कैदों को धता बताती मुक्ति का जो वह निर्बंध, मार्मिक, आह्लादकारी ऑर्केस्ट्रेशन है वह मन के पोर-पोर खोलकर उसे आत्मा के सब सारे उमंगों में रंग देता है! यह ताक़त है सिनेमा की. और हमेशा से रही है, चार्ली चैप्लिन के दिनों से, और जब तक लोग सिनेमाघरों के अंधेरे में बैठकर फ़िल्में देखते रहेंगे तब तक रहेगी.
मगर रहेगी? क्यों रहेगी? ‘गाइड’ के राजू को रोजी़ की मोहब्बत तक न बचा सकी, फिर आज की रोज़ी तो आईपीएल के अपने स्टॉक की चिंता में रहती है, किसी राजू और राहुल के मोहब्बत को बचाने की नहीं, फिर किस मोहब्बत के आसरे सिनेमा अपने सपनों को संजोये रखने की ताक़त के सपने देखेगा? देख पाएगा? दिबाकर बनर्जी के ‘लव सैक्स और धोखा’ में कैसा भी मोहब्बत बचता है? माथे में ऐंठता गुरुदत्त के ‘प्यासा’ का पुराना गाना बजता है- ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है!
अच्छाई के दिन गए. जीवन में नहीं बचा तो फिर सिनेमा में क्या खाकर बचता. जो बचा है वह पैसा खाकर, या खाने के मोह में बचा है. बॉक्स ऑफिस के अच्छे दिनों की चिंता बची है, अच्छे दिनों की अच्छाई की कहां बची है, क्योंकि आदर्शों को तो बहुत पहले खाकर हजम कर लिया गया. और ऐसा नहीं है कि कुंदन शाह के ‘जाने भी दो यारो’ में पहली बार हुआ कि सतीश शाह केक की शक्ल में आदर्शों को खाते दीखे, तीसेक साल पहले गुरुदत्त ऑलरेडी उन आदर्शों को फुटबाल की तरह हवा में लात खाता देख गए थे. समझदार निर्माता और बेवकूफ़ दर्शक ही होता है जो मोहल्ले के लफाड़ी किसी मुन्ना भाई की झप्पियों से आश्वस्त होकर मुस्कराने लगता है, या चिरगिल्ले सरलीकरणों के इडियोटिक समाधानों का जोशीला राष्ट्रीय पर्व मनाने, ऑल इज़ वेल को राष्ट्रीय गान बनाने, बजाने लगता है.
कहने का मतलब हम सभी जानते हैं ‘ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना’ गाने का मतलब नहीं. जीवन से अच्छाई के गए दिन फिर लौट कर नहीं आते. सिनेमा के झूठ की शक्ल में भी नहीं.
***
झूठ कह रहा हूं. बुरे दिनों की कहानियां अच्छे अंत के नोट पर खत्म होती ही हैं. अच्छे दिन सिनेमा की झूठ की शक्ल में लौटते ही हैं. बार-बार लौटते हैं. न लौटें तो मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा के लौटने की फिर कोई जगह न बचे. श्री 420 से शुरू होकर मिस्टर 840 तक हीरो का अच्छाई पर अंत लौटाये लिये लाना ही हिंदी फ़िल्म में समाज को संदेश है. अच्छे रुमानी भले लोगों का इंटरवल तक किसी बुरे वक़्त के दलदल में उलझ जाना, मगर फिर अंत तक अच्छे कमल-दल की तरह कीचड़ से बाहर निकल आना के झूठे सपने बेचने की ही हिंदी सिनेमा खाता है. एक लातखाये मुल्क में दर्शकों के लिए भी सहूलियत की पुरानी आदत हो गई है. कि लातखाये जीवन में शाहरुख और आमिर के न्यूयॉर्क या मुंबई की जीत को वह बिलासपुर और वैशाली के अपने मनहारे जीवन पर सुपरइंपोज़ करके किसी खोखली खुशहाली के सपनों की उम्मीद में सोये रहें. जीवन में कैसे अच्छा होगा से मुंह चुराते, सिनेमा में अच्छा हो जाएगा को गुनगुनाते सिनेमा में जागे और जीवन में उनींदे रहें.
जबकि सिनेमा, सिनेमा में सोया रहेगा. वह बुरे दिनों के इकहरे, सस्ते अंत के सपने खोज लाएगा, बुरे दिनों की समझदार पड़ताल में उतरने की कोशिश से बचेगा. उसके लिए कितने रास्तों का आख्यान बुनना, कैसी भी जटिलता में पसरना, मुश्किल होगा. क्योंकि अपनी लोकोपकारी (पढ़ें पॉपुलिस्ट) प्रकृति में वह राज खोसला के ‘दो रास्ते’ के बने-बनाये पिटे रास्ते पर चलना ज़्यादा प्रीफर करेगा, जिसमें लोग, लोग नहीं, कंस और कृष्ण के अतिवादी रंगत में होंगे. अच्छे (बलराज साहनी) और बुरे (प्रेम चोपड़ा) की दो धुरियां होंगी और नायक जो है, हमेशा अच्छे के पक्ष में खड़ा दीखेगा और फ़िल्म का अंत हमेशा ‘बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी’ के खुशहाल ठुमकों के पीछे अपने को दीप्ति दे लेगी. मतलब राय के बांग्ला ‘अरेण्येर दिन रात्री’ से परिवेश व जीवन के अंतर्संबंधों की व्याख्या तो वह नहीं ही सीखेगा, गुरुदत्त के ‘प्यासा’ की पारिवारिक और प्रेम (माला सिन्हा) की भावपूर्ण समीक्षा को भी अपनी अपनी समझ की परम्परा में जोड़ने से बचा ले जाएगा. ‘सारा आकाश’ और ‘पिया का घर’ की टीसभरी सफ़र पर निकलनेवाले बासु चटर्जी को चित चुराने और कुछ खट्टा कुछ मीठा बनानेवाले लाइट एंटरटेनर में बदल देगा. मतलब हिंदी सिनेमा में बुरे दिनों का एंटरटेनमेंट बना रहेगा, अच्छे दिनों को पहचानने की समझदारी की उसमें जगह नहीं बनेगी.
***
एक कैमरामैन मित्र मुझसे कहता है इतने वर्षों बाद भी हम वही रामायण वाली कहानी ही कह रहे हैं. रावण को धूल चटाकर रामबाबू सीताबाई के संग अयोध्या लौटे टाइप. मैं खीझकर कहता हूं कुछ महाभारत वाला तत्व भी होगा. मित्र कहता है होगा ही, लेकिन महाभारत की जटिलता हम सीधे मन के टेढ़ों लोगों के लिए अपच पैदा करती है, तो वहां से भी उठाई चीज़ भी भाई लोग रामायण के सांचे में ढालकर ही सुनायेंगे!
एक बड़ा तबका है, बुद्धिभरा तबका भी है, जो हिंदी सिनेमा के हमारी अति विशिष्ट भारतीय शैली के कसीदे गाता है. माने हमें दुनिया से कुछ सीखने की ज़रूरत नहीं, हम दुनिया को सीखा देंगे वाला गाना. पिटे हुए मुल्कों में ऐसा अहंकारी राग गानेवाले हमेशा ऐंठे हुए कुछ कैरिकेचर टाइप होते हैं. वे यह तक नहीं मानते कि पिटे हुए हैं. बिना बात रहते-रहते हम तब से लगे हैं जब दुनिया कहीं नहीं थी जैसा डायलॉग बोलने लगते हैं. दम भर सांस लेकर फिर हमीं ने दुनिया को सबसे पहले चेतना, विमान, म्यूजिकल और सपना देखने के अरमान दिये, फिर आप भूलो मत! टाइप चुनौती. ऐसे अति विशिष्टी अहम को फिर कहां कुछ सीखने की ज़रूरत है? भले सिनेमा में अगले हफ़्ते ‘मस्ती: पार्ट टू’ और ‘गोलमाल: पार्ट थ्री’ चढ़ रही हो!
सही भी है दुनिया हमसे सीखे, इरान ने आखिर हिंदी फ़िल्में देख-देखकर ही अपने यहां सिनेमा की नींव डाली, और नब्बे के बाद से घूम-घूमकर दुनिया भर के फ़िल्म समारोहों में इनाम पर इनाम बटोर रही है, तो इरान को फ़िल्म बनाना हमने सीखाया नहीं? अच्छा है इनाम बटोर रही है लेकिन हम भी तो पैसा बटोर रहे हैं. और ईनाम भी बटोरा है. डैनी बॉयल का बटोरना और हमारा एक ही बात है. आशुकृपा और कृपादृष्टि तो अंतत: हमारी ही है. जो लंबी यात्रायें की हैं हिंदी सिनेमा ने वह तुम्हारा मलिन मन कहां से देखेगा? कितना बटोरा है इसका कोई अंदाज़ है? शक्ति सामंत और मनमोहन देसाई के ज़माने में रुपल्लियों में बटोरते थे, अब करण जौहर और चोपड़ाओं के दौर में डॉलर और यूरो में बटोर रहे हैं. समूची दुनिया का भट्टा बैठ जाएगा मगर आप सुन लो, हमारा बॉलीवुड फिर भी बैठेगा नहीं, राज करेगा, यू गेट ईट? वी आर लाइक दिस ऑनली!
पश्चिम में भी कुछ तिलकुट इंटैलेक्चुअल टाइप हैं, पीछे कोरस में स्माइल देकर गाते हैं, नथिंग गोन्ना चेंज द वर्ल्ड, दे आर लाइक दिस ऑनली!
***
ये मैं कहां किन ओझाइयों, ओछाइयों में उलझता, गिरता गया हूं? सिनेमा को इतने ओछे स्तर तक उतारते लाने की कोई वज़ह है? जो सलीका और तमीज़ सिनेमा से पाया, उसे इस बेमतलब, पैसातलब नज़रिये के सियाह धुंओं में बिसरा दें? इसी दिन के लिए देखा था व्ही शांताराम की ‘माणुस’ और महबूब ख़ान की ‘रोटी’, ‘अंदाज़’, ‘अमर’ ? केदार शर्मा की ‘जोगन’? उलझी दुनिया को पढ़ने की वह सुलझी नज़र भूल गया? यही दिन देखने के लिए दिलीप साहब ने ‘गंगा जमुना’ लिखी, पैसे लगाये, नितिन बाबू ने जान झोंककर फ़िल्म खड़ी की? ‘बसंत क्या कहेगा’ की कहानियां लिखनेवाले बलराज साहनी ने सलीम मिर्जा़ का सबकुछ एक लंबी सांस खींचकर बरदाश्त करते जाने वाला ज़िन्दा किरदार निभाया (‘गर्म हवा’)?
जीवन में प्रेम हमेशा ज़रूरी नहीं मिले, एक शादी मिल जाती है और उसे निभाना पड़ता है. खुद मैं कितने वर्षों निभाता रहा, चार साल की उम्र रही होगी जब से देखता रहा हिंदी फ़िल्में. ‘हरे कांच की चूड़ियां’, ‘काजल’, ‘दिल दिया दर्द लिया’, ‘बीस साल बाद’, ‘प्यार का मौसम’, ‘सावन की घटा’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘दस लाख’, ‘साथी’, ‘शागिर्द’, ‘एक सपेरा एक लुटेरा’, ‘तुम हसीं मैं जवां’. कुमकुम की ‘गंगा की लहरें’ और आईएस जौहर की फ़िल्में और राजेश खन्ना का ‘बंडलबाज’ तक देखी. छुटपन के आवारा भटकन के जो भी हाथ चढ़ता, सब बराबर के श्रद्धाभाव से देखता. परदे पर हरकत करती, घूमती तस्वीरों को फटी आंखों तकने में कोई अपूर्व रोमांच, कोई जादुई अनुभूति मिलती होगी जभी स्कूली पढ़ाई के दौरान एक दौर था पड़ोस की तमिल सोसायटी के माहवारी सोशल ड्रामा और कॉमेडी फ़िल्मों की स्क्रिनिंग में भी भागा पहुंच जाता. मतलब तमिल का बिना एक शब्द समझे नागेश, जेमिनी, शिवाजी गणेशन की करीब सौ फ़िल्में तो उस बचपन में ज़रूर ही देखी होंगी. कहां जानता था कुछ वर्षों बाद विश्वविद्यालय की फ़िल्म सोसायटी की चार सालों की संगत में समांतर सिनेमा की भी सीमायें और बोझिलता गिनाने लगूंगा? हॉलीवुड के जॉन फोर्ड और इलिया कज़ान और फ्रांकेनहाइमर ही नहीं, यूरोप से बाहर, अर्जेंटिना, जापान, कोरिया कहां-कहां तक नज़रें फैलाने लगूंगा?
***
जीवन में जिस तरह के लोगों की संगत बनती है कोई वज़ह होती है कि क्यों बनती है. इनमें मन रमता है तो वह दूसरा क्यों फूटी आंखों नहीं जमता. मुमताज़ को, बबीता और साधना को चाहती होगी पूरी एक दुनिया, लेकिन कोई एक दीवाना मन किसी एक रेहाना सुल्तान में जाकर अटक जाता होगा. करनेवाले संजय, शशी कपूर की चिकनाइयों का ज़िक्र करते होंगे, न करनेवाला शेख़ मुख़्तार को अच्छा बताता होगा. राजेंदर और प्रदीप कुमार की दुनिया में जयंत, मोतीलाल, बलराज साहनी का होना गिनाता होगा. कोई वज़ह होती है दुनिया का हर एक्टर ऑस्कर पाने में अपने पूरे जीवन की कमाई, काम की गिनाई देखता है, हमारी हिंदी इंडस्ट्री के भी ऐसे अमीर हैं जो ऑस्कर की हल्की गुहार पर सब काम छोड़े भागे-भागे हॉलीवुड जाते हैं, मगर फिर कोई मारलन ब्रांडो भी होता है जो ऑस्कर पुरस्कारों को आलू का बोरा बताता है, गोद में आई को बेपरवाही से ठुकराता है. कोई वज़ह होती है लोग जो होते हैं वैसा क्यों होते हैं.
कोई वज़ह होती होगी अपने यहां हीरोगिरी की हवा छोड़ने वाले ढेरों एक्टर मिलते हैं, कोई जॉर्ज क्लूनी या शान पेन नहीं होता जो सिर्फ़ अपने स्टारडम की ही नहीं खाता, समय और अपने समाज के बारे में साफ़ नज़रिया भी बनाता हो. इव्स मोंतों जैसी कोई शख्सीयत नहीं मिलती जिसके चेहरे की हर लकीर, हर भाव बताते कि बंदे ने सख्त, एक समूची ज़िंदगी जी है. दुनिया में डिज़ाइनर कपड़ा पहनने आए थे और टीवी के लिए सजीली मुस्की मुस्कराने की अदाकारियां मिलती हैं, परदा अभिनय की भव्यता और मन जीवन की उस समझ के आगे नत हो जाए, एक्टिंग की जेरार् देपारर्द्यू वाली वह ऊंचाई नहीं मिलती. मारचेल्लो मास्त्रोयान्नी की तरह मन लुभाना ढेरों जानते हैं, मगर विस्कोंती की ‘सफ़ेद रातें’ और फ़ेल्लीनी की ‘आठ और आधे’ की महीन वल्नेरिबिलिटी में रुपहले परदे को जीवन से भर सकें का ककहरा अभी तलक नहीं पहचानते. बहुत सारी लड़कियां होंगी कमाल का नाचती हैं, लेकिन जुलियेट बिनोश की तरह कुर्सी पर बैठे-बैठे संवाद बोलना नहीं जानतीं, एडिथ पियाफ़ को परदे पर मारियों कोतियार की तरह भरपूर आत्मा से गा सकें (‘ल वियों रोज़’), अभिनय और जीवन के उस विहंगम संसार को दूर-दूर तक नहीं पहचानतीं. कोई तो वज़ह होती है कि सबकुछ वैसा क्यों होता है जैसा वह होता है.
अपने यहां एक्टर चार पैसे कमाकर एक दुबई में और दूसरा अमरीका में फ्लैट खरीदने के पैसे जोड़ता है, दूसरी ओर चिरगिल्ली भूमिकाओं की ज़रा सी कमाई को जॉन कसेवेट्स ऐसी अज़ीज़ फ़िल्मों को बनाने, बुनने में झोंकता है जो फ़िल्म नहीं, लगता है हमसे जीवन की अंतरतम, अंतरंग गुफ़्तगू कर रही हों. तुर्की का स्टार अभिनेता यीलमाज़ गुने अपने विचारों के लिए जेल जाता है, जेल में रहकर फ़िल्में बनाता है, हमारे यहां स्टार होते हैं, राजनीति में वह भी जाते हैं, कभी दूर तो कभी अमर सिंह को पास बुलाते हैं. कोई वज़ह होती होगी कि अपने यहां फ़िल्मों से जुड़े लोगों को हम जो इज़्ज़त देते हैं, क्यों देते हैं.
रोज़ इतने डायरेक्टर पैदा होते रहते हैं, एक सच्चा दिबाकर बनर्जी पैदा होता है, बाकी के कच्चे दरज़ी जाने क्या सिलाई सीलते रहते हैं, क्या वज़ह होती है?
***
आख़िर क्या वज़ह है हिंदी सिनेमा के अरमान इतने फिसड्डी, इतने दो कौड़ी के हैं? ऐसा क्यों होता है कि ‘रंग दे बसंती’ के कलरफुल फ्लाइट के ठीक अगले कदम वह ‘दिल्ली 6’ के दिशाहारे मैदान में जाकर ढेर हो जाता है? सिनेमा की अपनी आंतरिक है या यह हिंदी संसार के सपना देख पाने की कूवत के भयावह दलिद्दर की दास्तान है? क्योंकि ऐसे ही नहीं होगा कि पूरी आधी सदी में एक ‘परती परिकथा’, एक ‘आधा गांव’ के साहित्य और आधे ‘राग दरबारी’ के एंटरटेनमेंट के दम पर एक पूरा समाज अपनी ठकुर सुहाती गाता, ऐंठ के गुमान में इतराता होगा? उसकी अपनी ज़बान में अंतर्राष्ट्रीय तो क्या राष्ट्रीय ख्याति का भी कोई अर्थशास्त्री, इतिहासकार, समाजशास्त्री क्यों नहीं की सोचता वह कभी नहीं लजाता? इसलिए कि लोगों को वही सरकार मिलती है जितना पाने के वह काबिल होते हैं? हिंदी का साहित्यकार भी हमें उतना ही साहित्य देता है जितने की राजा राममोहन राय लाइब्रेरी खरीदी कर सके? सौ लोग लेखक को लेखक मानकर पहचानने लगें, साहित्य अकादमी रचना-पाठ के लिए उसे बुला सके, शिमला या बीकानेर की कोई कृशकाय कन्या एक भटके, आह्लादकारी क्षणों में लेखक की तारीफ़ में तीन पत्र लिख मारे कि फिर लेखक उसे पटा सके, आगे का अपना चिरकुट जीवन खुशी-खुशी चला सके?
चंद तिलकुट पुरस्कार और इससे ज़्यादा हिंदी का लेखक यूं भी कहां कुछ चाहता है? प्रूस्त और बोदेलेयर बनने के तो उसके अरमान नहीं ही होते, वॉल्टर बेन्यामिन बनने का तो वह अपने दु:स्वप्न में भी नहीं सोचता, फिर हिंदी सिनेमा ही ऐसी क्यों बौड़म हो कि अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारे?
साहित्य को तो साहित्यकार के यार लोग ही हैं जो अपने सिर लिए रहते हैं, हिंदी सिनेमा की दिलदारी का तो व्यापक विस्तार भी है, देश में ही नहीं, समुंदरों पार भी है. बिना कुछ किये, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का हलकान गा-गाकर ही वह सफल बनी हुई है, तो ख्वामख्वाह अपनी सफलता का फॉर्मूला वह क्यों बिगाड़े? चौदह सौ लोगों के बीच के हिंदी साहित्य तक ने जब रिस्क नहीं लिया तो चालीस करोड़ों के बीच घूमनेवाला हिंदी सिनेमा किस सामाजिकता की गरज में अपना बना-बनाया धंधा खराब करे? कोई तुक है? नहीं है.
***
सवाल पूछनेवाले अलबत्ता पूछ सकते हैं इतना किस बात का रोना? क्या ऐसा नहीं है कि हाल के वर्षों में हिंदी सिनेमा ने अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज जैसे फ़िल्मकार दिए हैं? सही है अनुराग की फ़िल्में हताशाओं व जुगुप्साओं के मेलों में भटकती फिरती हैं मगर उतना ही यह भी सही है कि ‘देव डी’ का अभय देओल इकहरा काठ का पुतला नहीं लगता, कमरे की अराजकता के बीच लाल अंडरवेयर में हम उसे सिर खुजाता देखते हैं, निस्संग, जीवन की नाउम्मीदी से वह किस कदर पका हुआ है के भाव हमेशा उसकी उपस्थिति को रेसोनेट करते हैं. वैसे ही उतना यह भी सही है कि विशाल बंबइया स्टारों के फेर में भले पड़े रहें, मिज़ों सेन सजाना जानते हैं, कहानी अपने को ठीक से भले न कह पाये, फ़िल्म की पैकेजिंग की कला है उनके पास, असमंजस के धुएं में फ़िल्म गहरे अर्थ दे रहा है की गलतफ़हमी भी बनी रहती है, मगर इससे ज़्यादा फिर कोई एक हिंदी फ़िल्मकार से फिर क्या चाहता है?
बहुत पहले की बात है, कुछ वर्षों के लिए मुझे इटली में रहने का सुअवसर मिला था. रफ़्ता-रफ़्ता इतालवी ज़बान पकड़ में आ गई थी, मगर लोग तब भी पकड़ में आने से रह जाते. समाज जो नज़रों के आगे रोज़ दीखता, वह समझ नहीं आता, गो फ़ेल्लीनी साहब की फ़िल्में खूब समझ आतीं, उनके ही रास्ते फिर समाज को समझने और उससे स्नेहिल संबंध बनाने की कुंजी भी मिलती रहती. अपने हिंदी सिनेमा की संगत में जबकि मामला ठीक इसके उल्टा होता है. देश और लोग बाज मर्तबा, लगता है बहुत सारे स्तरों पर, परतों में समझ आते हैं, लेकिन बचपन की पुरानी दीवानगी के बावजूद अब भी हिंदी फ़िल्म में उतरते ही लगता है यहां जाने किस दुनिया की बात हो रही है. और जिस भी दुनिया की हो रही है उसका हमारे रोज़-बरोज़ की वास्तविकता से कोई संबंध नहीं. समय और समाज को समझने की कुंजी तो वह किसी सूरत में नहीं बनती. यहीं यह सवाल भी निकलता है कि फ़िल्मों से, इन जनरल, हमारी अपेक्षाएं क्या हैं? जीवन से, सिनेमा के रागात्मक, कलात्मक अनुभव से हम उम्मीदें क्या पालते हैं.
सिनेमा यथार्थ नहीं. फ़ेल्लीनी की फ़िल्में यथार्थ नहीं, सिनेमा के अंधेरों में हमारे अवचेतन से खेलता वह कोई सपनीला जादू है जिसके भीतर उतरकर, कुछ घंटों के लिए हम अपने यथार्थ से एक नए तरह के संवाद में जाते हैं, और उस यथार्थ को समृद्ध करने की एक नयी ताक़त लिए सिनेमाघर से बाहर आते हैं, ऐसा कुछ?
स्पेन के होसे लुईस गेरीन की 2007 की अपेक्षाकृत गुमनाम सी फ़िल्म है, ‘इन द सिटी ऑफ़ सिल्वी’, चौरासी मिनट की फ़िल्म में कुल जमा पांच-सात मिनट के संवाद होंगे, बाकी जो है नौजवान पर्यटक नायक की नज़रों- कुछ वर्षों पहले घटित किसी मीठी मुलाक़ात की महीन याद की दुबारा ‘खोज’ के बहाने अजाने शहर में भटकने, ‘देखने’ का अंतरंग भावलोक है. कैमरे की आंख से जगह विशेष में लोगों का यह उनकी आन्तरिकता में ‘दिखना’; कामनाओं, अनुभूति, जुगुप्साओं की यह दबी-छुपी ताकझांक खास सिनेमाई रसानुभव है और वह किसी अन्य कला-माध्यम से सब्स्टिट्यूट नहीं हो सकता था.
अमरीकी निर्देशक रॉबर्ट ऑल्टमैन की एक म्यूज़िकल है, 1975 में बनी थी, ‘नैशविल’. राष्ट्रपति के चुनाव अभियान वाला मौसम है, नैशविल के छोटे शहर में राजनीतिक गहमा-गहमी के दिन हैं. कंट्री और गॉस्पल संगीत से जुड़े लोगों की दुनिया में ज़रा समय को घूमती (159 मिनट की अवधि) इस फ़िल्म में तकरीबन 24 मुख्य किरदार हैं, चूंकि गवैयों की दुनिया है सो घंटे भर का वक़्र्त उनके परफ़ॉरमेंस व गाने का है, जाने कितनी सारी स्टोरीलाइन है. ऑवरलैपिंग संवादों का साउंडट्रैक है और फ़िल्म इतने सारे स्तरों पर चलती है कि कभी भरम होता है आप फ़िल्म नहीं देख रहे, बाल्जाक का उपन्यास पढ़ रहे हैं.
अर्थशून्य जीवन में प्रेम चला आये तो वह ऐसी ही सघन नाटकीय अपेक्षाओं की लड़ी बुनने लगता है. फिर सरल सिनेमा के देश में तरल वाचन की प्रत्याशाएं जीवन को खामख्वाह मुश्किल बनाने लगती हैं.
***
सवाल फिर वही है सिनेमा से हमारी अपेक्षाएं क्या हैं? क्या चाहते हैं? स्वयं सिनेमा हमसे क्या चाहता है? महज़ क्या ‘कूल’ हैं की एक बार और आश्वस्ति चाहते हैं? या ज़रा और उदार, महात्वाकांक्षी होकर इच्छाओं, कामनाओं के एक सघन ऐंद्रिक अनुभव से गुज़रना भर चाहते हैं? और सिनेमा? अपने अंधेरों-उजालों के जादू में बांधकर जीवन जैसा ही कुछ दीखते किस यथार्थ के पीछे अवचेतन की कैसी यात्राओं पर हमें वह लिए जाना चाहती है? सिनेमाघर से बाहर के जटिल यथार्थ को समझने में वह किसी भी तरह से हमारी मदद करती है? लेकिन हम ‘प्यार बांटते चलो’ गाना चाहते हैं, किसने कहा जटिल यथार्थ का बाजा सुनना चाहते हैं?
1974 की जॉन कैसेवेट्स की अमरीकी फ़िल्म है, ‘ए वुमन अंडर द इन्फ्लुयेंस’. बिना किसी भावुकता के प्रेम और परिवार की ही अंतर्कथा ही है, और बहुत धीमे-धीमे बहुत गहरे धंसती चलती है. बहुत सारे तारे हैं और सब ज़मीन पर ही गिरे हैं मगर फ़िल्मकार उसका रंगीन पोस्टर सजाने की ज़रूरत नहीं महसूस करता, जीवन की ज़रा और मार्मिक समझदारी हम आपस में शेयर कर सकें, जैसे कभी कोई मार्मिक नाट्य-मंचन कर ले जाता है, फ़िल्म वैसी ही कुछ हमसे अपेक्षा करती है, और प्रेम व परिवार की अपनी समझ में हम थोड़ा और अमीर होकर फ़िल्म से बाहर आते हैं.
कुछ वैसी ही अर्जेंटिना के पाब्लो त्रापेरो की फ़िल्म है, ‘फमिलिया रोदांते’ (रोलिंग फैमिली, 2004), सुदूर देहात में किसी बिसराये रिश्तेदार के यहां शादी का न्यौता है जहां पहुंचने के लिए एक बुढ़िया अपने सब बेटी, बेटा इकट्ठा करती है, और एक खड़खड़िया खस्ताहाल वैन में पूरा कुनबा सुदूर देहात के सफ़र पर निकलता है. हमारे लिए वह सफ़र अपने समय और पारिवारी बुनावट को समझने की मार्मिक कथा बनती है.
अर्जेंटिना की ही एक अन्य महिला निर्देशक, लुक्रेसिया मारतेल की 2001 की फ़िल्म है, ‘ला सियेनागा’, या जापान के मिवा निशिकावा की 2009 की फ़िल्म, ‘डियर डॉक्टर’, जो ऊपरी तौर पर नितांत साधारण सी दिखती- परिवार, परिवेश और उस समाज की कथा भर लगे, मगर फिर बड़े धीरज और करीने से हमारे आगे उसके भीतरी गांठों को एक-एक करके खोलती चले. आपस में बांटी गई संगत की यह समझ भी सिनेमा की अपनी विशिष्ट ताक़त है, खेद कि हिंदी सिनेमा के पास नहीं है.
***
पांचवे दशक के आखिर तक (और कुछ-कुछ छठवें दशक के शुरुआती दौर में भी खिंचे जाते हुए) रही थी हिंदी फ़िल्मों की अपनी एक सामाजिकता, सौद्देश्यता. उसके बाद लगता है, शनै-शनै देश ने जैसे जान लिया कि आज़ादी का ठीक मतलब जो भी है, जीवन की खुशहाली के लिए बहुत नहीं है, और आदर्शवादी सपनों की जैसे-जैसे हवा निकलती गई, वैसे-वैसे हिंदी सिनेमा कैमरे से अपने परिवेश की पड़ताल करने की बजाय शंकर जयकिशन व ओपी नय्यर के संगीत पर सवार पहाड़ोन्मुखी होता गया. नितिन बोस, केदार शर्मा, व्ही शांताराम, बाबू महबूब ख़ान, बिमल रॉय पीछे छूटते गए. शम्मी कपूर, जॉय मुखर्जी, विश्वजीत का पहाड़ी वादियों में जीप पर घूमना और स्की पर फिसलना चालू हो गया. पीछे-पीछे बाबू राजेशजी खन्ना आए तो उन्हें ‘मेरे सपनों की रानी’ गवाने के लिए शक्ति सामंत श्रीनगर की बजाय दार्जिलिंग लिवाये गए. गनीमत है अमिताभ तक ड्रामा फिर पहाड़ से हटकर वापस बंबई और नज़दीक के मैदानों में लौटा, लेकिन वह ज़मीन पर लौटी है के नाटकीय सलीम-जावेद वाले डायलॉगबाजी में भले लौटी, कायदे से ज़मीन पर कहां लौटती? सुपरहीरो और सुपर ड्रामा की दुनिया थी, अंतत: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ ही गाती, समाज को अपने साथ कहां, किधर लेकर जाती? कहीं नहीं गई. नब्बे के दशक में, ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद से बड़ी तसल्ली से शादी के वीडियो छापने लगी. दुनिया आंख फाड़-फाड़ कर देखती रही हिंदुस्तानी शादियां क्या अनूठी चीज़ हैं, हिंदुस्तानी परिवार कैसी लाजवाब संस्था है. फिर जैसे इतना प्रहसन काफ़ी न हो, आगे शादियां और अनूठे पारिवारिक प्रसंग भी सीधे लंदन और न्यूयॉर्क में ट्रांसपोर्ट कर दिये गए. दलिद्दर देश के कंगले रुपल्ली से हाथ झाड़कर सीधे डॉलर और स्टर्लिंग से हाथ जोड़ लिया गया.
भावुकता के उद्रेक में मैंने अतिशयता की थोड़ी ज़्यादा भोंडी तस्वीर खींच दी होगी, मगर कमोबेश आजा़दी के बाद के पांच दशक हिंदी सिनेमा जिन रास्तों चली कुछ इसी तरह का उसका स्थूल वनलाइनर समअप है. अब इस समअप में समाज को देखने की सचमुच कहां गुंजाइश निकलती है? काफी नहीं है कि अभी भी बीच-बीच में ऐसी फ़िल्में बन जा रही हैं जिसकी शूटिंग जोहानसबर्ग और ज्युरिख़ की बजाय हिंदुस्तान में ही कहीं हो जाती है?
सच्चाई है हिंदी सिनेमा का दरअसल अपना कोई समाज है नहीं. पंजाबी, राजस्थानी, बंबई सबकी मिलाजुली पॉटपूरी है, कोई एक ऐसा भूगोल नहीं जिसे केंद्र में करके कहानी घूम रही है. अब चूंकि जब केंद्र ही नहीं है तो फ़िल्म फ़ोकस कहां होगी? बेचारी नहीं हो पाती और यहां और उसके बाद वहां फुदकती रहती है. बीच में जब असमंजस बढ़ जाता है और बात भूल जाती है कि फ़िल्म की कहानी दरअसल थी किसके बारे में तो एक गाना और कॉमेडी का सीन डल जाता है. उसके बाद भी बना रहे, असमंजस, तो पूरी यूनिट घबराकर विदेश चली जाती है, कि शायद विदेशी लोकेल फ़िल्म में अर्थवत्ता फूंक सकें!
***
कोई वज़ह होगी, मगर जो भी है सोचनेवालों को सोचना चाहिए कि ऐसा क्यों है कि अमरीकी फ़िल्मों की नकल से थके हुए हमारी हिंदी सिनेमा के दरजी नयेपन की गरज में, फिर चोरी के लिए फ्रांस तो कभी हॉंगकांग और ताइवान की तरफ़ नज़र दौड़ाते हैं, क्यों दौड़ाते हैं? इरान, कोरिया, चीन ही नहीं, बांग्लादेश और वियतनाम तक अपने परिवेश की कथा बुनकर मार्मिक फ़िल्में खड़ी कर लेते हैं, बस यह हिंदी सिनेमा का ही निर्देशक है जो लगातार अपनी जी हुई सच्चाइयों से मुंह चुराता, दिल्ली का होकर गुजरात और मुंबई का बंगाली बच्चा फिर राजस्थान अपनी शूटिंग सजाने जाता है. ऐसा क्यों है कि लोग वही कहानी कहते जो जीवन में उन्होंने जीया है? इसलिए कि उनके पास ज़िंदगी है लेकिन उसके जीये की कहानी नहीं? मम्मीजी की गोद में वे अमिताभ और रेखा का नाचना और श्रीदेवी का फुदकना देखते हुए बड़े हुए? फ़िल्म बनाना चाहते हैं और बनाते रहेंगे इसलिए नहीं कि कहानियां कहने को हैं, बल्कि इसलिए कि एक पिटे हुए समाज में ऐश और स्टारडम के नशे में जीने की वही एक इकलौती जगह दिखती है?
हिंदी का हर निर्देशक दो फ़िल्में बनाने के बाद तीसरी बड़े स्टार के साथ बनाना चाहता है, क्यों बनाना चाहता है, भई? इसलिए कि फ़िल्म को एक्सपोज़र मिल जाता है, बाज़ार बनाने में आसानी हो जाती है. तो वही बात है. बाद में बाज़ार और निर्देशक के निजी जीवन की बेहतरी ही बनती रहती है, फ़िल्म की बेहतरी का सवाल पीछे कहीं पृष्ठभूमि में छूट जाता है. दिक़्क़त वही है, अपने यहां लोगों के मन में चिंता फ़िल्मों की बेहतरी से ज़्यादा जीवन को सेट कर लेने की है. जैसे हिंदी साहित्यकार की चिंता अपने साहित्य से ज़्यादा साहित्य अकादमी से अपने संबंधों की है.
***
जून्हो बॉंग की 2003 की एक कोरियन फ़िल्म है ‘मेमरीज़ ऑफ़ मर्डर’. जो दर्शक रामगोपाल वर्मा की ‘सत्या’, ‘कंपनी’ और ‘सरकार’ देखकर दांत में हाथ डालते रहे हैं, उन्हें ज़रूर देखनी चाहिए. एक कस्बाई शहर में एक के बाद एक हत्यायें हुई हैं और स्थानीय पुलिस हत्यारे की पहचान में माथा फोड़ रही है. मगर उसमें कोई हिरोइकपना या नाटकीयता नहीं. पुलिस की नौकरी में लगे किरदारों की अपने जीवन के टंटे हैं, केस की जटिलता में थकते अधिकारी एक कमज़ोर, अर्द्ध-विक्षिप्त को फांसकर उसे हत्यारे की तरह पेश करने की कोशिश करते हैं, मगर मामला फिर और उलझता जाता है. राजधानी सेओल से मामले की तफ़तीश को आया अपेक्षाकृत ज़्यादा शिक्षित एक दूसरा अफ़सर अचानक समझता है उसकी खोज रंग लाई, असल हत्यारे की उसने पहचान कर ली है, मगर वहां जीवन का एक अन्य घाव खुलता है, असल हत्यारे की पहचान नहीं होती. असल हत्यारे की पहचान फ़िल्म के आखिर तक नहीं होती, और हमारे मन में कड़वा सा कोई स्वाद छूटा रह जाता है, जैसा बहुधा जीवन में होता है, मसले सॉल्व नहीं होते, हमेशा कथार्सिस की मुक्ति नहीं होती.
एक दूसरी फ़िल्म है, हिंदी में है, अभी तक अनरिलीज़्ड, बेला नेगी की उनकी पहली, ‘दायें या बायें’. उत्तराखंड की दुनिया में खुलती है. नायक मुंबई से अपने गांव लौटा है. मगर वह औसत नायकों की तरह का नायक नहीं, उसके जिज्ञासु बेटा है, शहराती अरमानों वाली बीवी है, टीवी देख-देखकर अपना सपना बुनती साली है, कंधे के झोले में कलेजा लिये घूमता बचपन का यार है, गांव का पूरा उबड़-खाबड़ जाने कितने परतों में खुल रहा, बदलता संसार है, और फ़िल्म नायक के बहाने इन सबकी कहानियों में उतरती है. इकहरी कथा कहने की जगह मल्टीपल लेवल पर नैरेटिव खोलती चलती है. वह सब आसानी से करती लिये जाती है जो कांख-कांखकर भी कोई बड़ा बंबइया फ़िल्म निर्देशक नहीं कर पाता, और ठहरकर सोचिए तो सोचते हुए यह बात भी सन्न करती है कि समझदारी भरा यह काम एक लड़की की पहली फ़िल्म है.
***
कहने का मतलब अपने परिवेश को केंद्र में रखकर फ़िल्में बन सकती हैं. और कलात्मक फ़िल्मों का दुखड़ा रोती, बिना देह पर उनका जामा डाले बन सकती हैं. दिबाकर बनर्जी की अब तक की बनाई तीनों फ़िल्में इसका अच्छा उदाहरण हैं कि धौंस और धमक में बन सकती हैं. एक के बाद एक क्रियेटिव उछालें ले सकती हैं. समाज की सच्चाइयों को सांड़ के सींग पर उठाकर चौतरफ़ा चक्कर घुमवा सकती हैं. हां, उसके लिए अपने समाज के प्रति वैसी ही करुणा, समझ और दिल की उछाल चाहिए. जिगरा. चाहिए. दिबाकर ने दिखा दिया है कि यह सब हो तो समाज में अच्छे सिनेमा की जगह है. इस पतित समय में भी. हिंदी सिनेमा के गिरे संसार में भी!
‘खोसला का घोंसला’ में ही कहीं-कहीं प्रियदर्शन टाइप फिल्मी तत्व हैं, मगर पहली फ़िल्म के नर्वस असमंजस के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ कर देना चाहिए, दूसरी, ‘ओये लकी, लकी ओये’ से दिबाकर जैसे अपना सुर साधने लगते हैं. अपने बचपन की जानी-पहचानी दिल्लीवाली दुनिया के पोर-पोर की उनको पहचान है, उसके चिथड़े वह सिरे से सजाते चलते हैं. सब घर में ठेल लेने की कामनाओं में, भूख की बदहाली और आत्मा की तंगहाली एक चोर की नहीं, समूचे समाज की कहानी होने लगती है. उस चोरमन समाज के बीच घूमते हुए दिखता है कि चोरी पर जी रहा फ़िल्म का नायक ही इकलौता रिडेम्प्टिव कैरेक्टर है. बाकी जो तथाकथित शरीफ़, धुले हुए हैं वह इस मूल्यहीन, पतित संसार के सबसे बड़े अधम हैं. वह दुनिया उदास करती है, मगर अपने समय और समाज की समझ में हमें ज़रा बड़ा भी कर जाती है. समांतर सिनेमा की तरह सिनेमाघर से हम डिप्रैस हुए बाहर नहीं निकलते.
दिबाकर की तीसरी फ़िल्म, ‘लव, सैक्स और धोखा’ में कहीं और ज़्यादा क्रियेटिव छलांग है, अबकी वह अपेक्षाकृत पहचाने अभय देओल जैसे किसी स्टार चेहरे के फेर में भी नहीं पड़ती. दरअसल पारंपरिक तरीके से किसी को नायकत्व देती भी नहीं. समाज के नंगे हमाम में कैमरा लेकर उतरती है, जहां पारंपरिक कैमरावर्क की पॉलिशिंग और कंफर्ट तक नहीं है, और मनोरंजक तो कुछ भी नहीं है. क्योंकि आंखों के आगे जिस समाज के दृश्य खुलते हैं, वह सिर से पैर तक बीमारियों में रंगी है, अपने दो कौड़ी के फौरी स्वार्थों से अलग उसकी आत्मा खाली है. खोखली. कहीं कोई वह सामाजिकता की करुणा, आपसी बंधाव नहीं है जो इस पिटी दुनिया का किसी तरह बेड़ा पार लगायेगा, मालूम नहीं इस हालत में भीतर से पूरी तरह जर्जर यह समाज फिर कहां जाएगा? एक बार फिर, इतनी उदास दुनिया है, मगर मन डिप्रैस नहीं होता. अपने घटियापे में लोग विलेन नहीं लगते, विलेन वह समाज दीखता है जिसमें अपने फ़ायदे के होड़ ने सबकी यह दुर्गति, परिणति की है. और जिस तरह से अभिनेताओं का इस्तेमाल है, रोज़मर्रा की ज़िंदगी से गहरे जुड़े संवादों का, और सबके बावज़ूद (फ़िल्म के टाइटल से अलग) कहीं कोई नाटकीयता नहीं, आप फ़िल्म देखकर सोचते हैं और आपका मन लाज़वाब हुआ जाता है.
हिंदी सिनेमा अब भी संभावना है. शाबास दिबाकर!
***
दिसम्बर 1995 में तब फ़ैशन पत्रिका, फ्रेंच ‘एल’ के ज़्यां दोमीनीक बोबी एडिटर इन चीफ़ थे, जब एक मैसिव स्ट्रोक के बाद पूरी तरह पैरालाईज़्ड हो गए. सारे अंग बेमतलब हुए, सिर्फ़ उनकी आंख, एक आंख, अपना काम करती रही. अस्पताल के बिस्तरे से लगे, उस आंख के सहारे ही उन्होंने अपने संस्मरण डिक्टेट कराये, उसकी किताब तैयार हुई. ‘द डाईविंग बेल ऐन्ड द बटरफ्लाई’ उसी किताब पर आधारित जुलियेन श्नाबेल की 2007 की फ़िल्म है. डाईविंग बेल, माने पानी की अतल गहराई में ऐसे डूबना जिससे बाहर सिर्फ आंख से दिखते उजाले की चौंध भर ही हो. और बटरफ्लाई? मन की ऐसी उड़ान जो शरीर के कैद से किसी पंछी के गहरे आसमान में निकल पड़ना हो जैसे, अंतहीन विस्तार. एक आंख से देखी दुनिया की यादों के उमंगों की, हृदयविदारक कहानी है फ़िल्म. एक ही समय में मार्मिक और अदम्य जिजीविषा की कहानी जो अपने तरल क्राफ्ट में लगभग एक विज़ुअल कविता सी बहती रहती है, या कहें कि निर्देशक जुलियन श्नाबेल की पेंटिंग जैसी..
एक पैरालाईज़्ड लेखक के बायोपिक को इतना जीवंत, कोमल और जिजीविषा के स्वप्निल रंगों में पेंट करते जाना आसान नहीं रहा होगा. जैसा कि ज़्यां दो ने अपनी किताब में कहा है कि अब मैं खदबदाती स्मृतियों की कला सीख रहा हूं, श्नाबेल की फ़िल्म उस खदबदाहट को एक अलौकिक आश्चर्यलोक में बदलता-सा चलती है. इतने सारे तक़लीफ़ों के नीचे दबा जीवन भी कैसी उमंग और दीप्तिमय कविता होती रह सकती है ‘द डाईविंग बेल ऐन्ड द बटरफ्लाई’ लगातार हमें उन ऊंचाइयों तक लिये जाता है.
कविता की ऊंचाइयां, समझ की गहराइयों तक, उड़ने, उड़ाये जाने का काम बखूबी करती है सिनेमा, सवाल है फ़िल्म बनानेवाला निर्देशक जीवन से, व अपने माध्यम से ऐसे गहरे संबंध रखता हो, फ़िल्म देखनेवाले दर्शक सिनेमा में जीवन को मार्मिकता से उतरता देखने का मान, ऐसे अरमान रखते हों..
***
किसी सपनीले लोक में, गाढ़े अंधेरों की गहिन दुनिया में चमकते जुगनुओं सी चमकीली, एकदम पास-पास, फिर भी हाथ न आती रौशनी.. दिलफ़रेब ख़्वाब कोई.. मनहारे अंधेरों में छुपी किसी रौशन दुनिया का अव्यक्त अहसास बना रहे.. नमी, एक ताप कोई बना रहे.. अजाने वाद्य के किसी अनूठे संगीतबंध सा जीवन की उलझी परतें एक-एक करके खुलती रहें.. और यह खुलना किसी जादू से कम न हो.. वैसे ही जैसे मर्मस्पर्शी नितांत अंतरंग क्षणों में जीवन का साक्षात् करना.. जीवन को उसके समूचे ताप में, आत्मा के गहिन माप में जीना, और सृजनशीलता को.. कितना सुंदर हो सकेगा सिनेमा.. हो सकेगा, ज़रूर.. बशर्ते उसे बनानेवाला जानता हो मन के धन, बिछे धूल के मणि-कण.. अपनी ज़मीन को पहचानता हो, उसकी अंतरंग विद्युत तरंगों को.. और इन सब को जोड़ने वाले उस तार को और ये कि जो जितना सरल है उतना ही गूढ़ है और इसी के बीच न दिखने वाली कोई बहती नदी की धार है जो सिर्फ अपने होने भर से उस सरल दुरूह में कोई ऐसा मायने भर जाती है जिसके पीछे कोई तर्क नहीं होता, कोई नाटक नहीं होता.. और ये कि उस सिनेमा को देखने वाला दर्शक भी किसी अबूझ प्रक्रिया से उस कहानी की गहराईयों और ऊंचाइयों में ठीक उसी सुर में डूबे जैसे कोई अदृश्य सूत्र से सब बंधे हों. सिनेमा फिर जीवन को उसकी पूरी सच्चाई में, उसके समूचेपन में खोल देने का ज़रिया हो.. कि लो देखो यही जीवन है अपने समस्त जीवंत रंगों में, अपनी समूची मार्मिकता में. यही जीवन है यही तो इसलिये सिनेमा भी है.. या होना चाहिये..
अप्रैल, 2010
(ज़रा अनजान, नई पहचान के एक नौजवान की चिरौरी पर एक साहित्यिक मासिक के विशेषांक के लिए यह लेखनुमा जो भी चीज़ है, लिखी थी. कुछ गल्प जैसा बंधता चले का आग्रह था, मगर लिखे को पाकर नौजवान मित्र खुश होने की जगह कातर होते रहे, कि लय नहीं है, लुत्फ़ नहीं है, आदि. उन्हें पसन्द न आया, उनके पास वजह होगी. कुछ समय तक लेख मेरे पास पड़ा रहा, फिर किन्हीं दूसरे मित्र की कृपा से लख़नऊ से छपनेवाली एक पत्रिका 'लमही' के पास पहुंचा, उनकी कृपा हुई, लेख वहां जुलाई-सितम्बर के अंक में छपा जैसा सुन रहा हूं, स्वयं पत्रिका अभी मैंने देखी नहीं है.
जो बंधुवर धीरज से आखिर तक लेख निकाल जायेंगे, उनकी हिम्मत की अग्रिम दाद दिये देता हूं, शुक्रिया.)
38 comments:
behtareen, यह हुआ कुछ अपने लेवल का.
अब वाह वाह तो क्या करूँ और कितनी करूँ. वैसे भी अपने मन की ही बात है. पर शुक्रिया.
फिर पढ़ रहा हूँ और गदगद हुए जा रहा हूँ. और किसी सतह पर पानी-पानी भी.
(एक मेल भेजी है. देख लें.)
आपने कहा कि जो बंधु शुरू से आखिर तक लेख निकाल ले जाएंगे उनके धीरज की दाद देता हूँ.....।
अब आप मुझे दाद के साथ खाज और खुजली भी दिजिए :)
ब्लॉगिंग में आए दो साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज तक किसी इतने लंबे लेख को नहीं पढ़ा था। शुरवात में जब ज्वेल थीफ आदि के बारे में बताने लगे तो लगा कि होगा थोडा और लंबा....थोड़ा और लंबा....लंबा...लेकिन यह तो खत्म होने का नाम ही न ले।
दरअसल बीच बीच में मुझे कुछ कुछ रोचक चीजें पढ़ने मिली और उसी की डोर पकड़ धीरे धीरे मन लगता गया और पूरा लेख पढ़ गया...।
यहाँ आपने जिक्र किया है एक फिल्म का जिसमें एक बुढ़िया अपने पूरे परिवार को खडखडीया वैन पर लेकर चलती है...कुछ कुछ ऐसा ही द्रश्य ग्रेप्स ऑफ व्रेथ में देखा था....टकटकी लगाकर फिल्म देखा था।
और एक फिल्म देखी थी जिसका नाम तो याद नहीं लेकिन वार फिल्म थी.... कथानक के अनुसार एक जलपोत पर जासूस के रूप में डेरा डाले एक सैनिक को स्थानीय लड़की से प्रेम हो जाता है और एक समय आता है कि उसे उसी लड़की के इलाके में बम गिराना पडता है आसमान से.....। इलाका जीत लिया जाता है .....सैनिक लौट कर लपकते हुए लडकी के घर की ओर आता है....तहस नहस हो चुके इलाके में उसे वह कप का टुकड़ा मिलता है जिसमें दोनो चाय पीते थे एक साथ....। वह फिल्म मैंने एक थियेटर में मैटिनी शो में देखी थी.....वह फिल्म आज तक मुझे याद है लेकिन उसका नाम याद नहीं।
पूरा लेख मैंने कई जगह घुम- घुमाकर दुबारा पढ़ा और तब जाकर लगा कि यार ये तो एकदम मस्त.... औ शानदार लेख है।
क्या लिखूँ...एक बदहवासी जैसा पूरा पढ़ जाने के बाद अब हाथ की-बोर्ड पर चल नही पा रहे हैं..कहाँ से उड़ा कर कहाँ पर छोड़ गया है यह महालेख..कि वापस जाने का रास्ता नही ढ़ूंढ पा रहा..लगता है जैसे बरसों से इसे पढ़ पाने की साध थी..जो आज पूरी हुई हो..एक तृप्ति..जिसके उदर से सारी प्यासों का उदगम हुआ हो..पूरा लेख एक रेल-यात्रा सा मालुम पड़ता है..जो दुनिया भर के सारे छोटे-बड़े नये-पुराने, अच्छे-बुरे स्टेशनों को मझाने के बाद हमें रास्ते के आखिरी स्टेशन पर छोड़ गया हो..कि उतरने की इच्छा नही रहती वापस उसी सफ़र मे जीते रहने का दिल करता है..पूरा लेख फ़िल्म, साहित्य, समाज के बनते-बिगड़ते सुरों से ही नही बल्कि गाने वाले की अपनी आत्मकथा की अंडरटोन से भी गूँजता है..माणुस और साढ़े-आठ से ले कर लव सेक्स और धोखा तक और अशोक कुमार, शिवाजी गणेशन और मर्लिन ब्रांडो से ले कर अभय देओल और शान पेन तक यह कहानी सिनेमा की लम्बी उमर की कथा ही नही उस बहाने तमाम समाज के बचपन से जवाँ और उमरदराज होते जाने की भी है...ड्रीमी-सीक्वेंसेज, स्वप्नभंग, यथार्थबोध, पुनर्पलायन जैसे सब कुछ निचोड़ कर रख दिया है..कि लेखक का अपना जीवन भी कथा का हिस्सा बन कर ही सामने आता है..सिनेमा और समाज के अंतर्संबंध की बात नही वरन कितना सिनेमा हमारे जीवन मे घुला हुआ है..और हमारा जीवन कितना गुँथा हुआ है सिनेमा मे..सब पर्त-दर-पर्त उधड़ता सा चला जाता है..बालीवुड का ड्रीम-मर्चेंटाइज हमारे स्वप्नजीवी हिंदुस्तानी समाज की पलायनवादी रूख का आइना ही है..जहाँ सत्यनारायण की कथा की तरह चमत्कारों के सहारे अंततः सब भला हो जाने की भोली सी उम्मीद ही हमे आगे बढ़ाये लिये जाती है...
और इससे बड़ी और गहरी बात क्या कही जा सकती है सिनेमा के मतलब पर..
’सिनेमा के अंधेरों में हमारे अवचेतन से खेलता वह कोई सपनीला जादू है जिसके भीतर उतरकर, कुछ घंटों के लिए हम अपने यथार्थ से एक नए तरह के संवाद में जाते हैं, और उस यथार्थ को समृद्ध करने की एक नयी ताक़त लिए सिनेमाघर से बाहर आते हैं’
बस यही कि इस कच्चे हिंदी ब्लॉग जगत को..जो कि उन ’गुणों’ से पूर्णतया सपन्न है जिनका जिक्र आपने अपने समाज की महिमा बखानने मे किया है, को शुक्रिया कि यह सब यहाँ पढ़ने का सौभाग्य मिल पाया..इसे एक बार पढ़ लेने या कमेंट भर कर देने दे बात नही बनेगी..फिर-फिर आना पड़ेगा और घूँट-घूँट पीना पड़ेगा..
नतमस्तक हूँ!!
शुक्रिया सागर, शुक्रिया विनय.
बाबू सतीश और अपूर्व कुमार आपौ का आभार.
थोड़ी-बहुत चिरकुटई हमरे लिखे की भी होगी, मगर शायद वह इस कॉंटेक्स्ट में महत्वपूर्ण नहीं.
देखे में तो बहुत गहन लग रहा है, एक बार पढ़ भी लिए लेकिन हम जानते हैं कि उधर से कौनो दाद नहीं मिलने वाली, इसलिए कल दोबारा पढ़कर कोशिश्ा करेंगे कुछ और कह सकने की।
इसे कहते हैं सिंहावलोकन! वाह है जी!
बहुत बढिया. ज़रूरी. बहसतलब. और नई चर्चाओं के लिए रेफरेंस पॉइंट.
बहुत बढिया लिखे हैं प्रमोद जी, हालांकि अभी थोड़ा सा भाग पढ़ना रह गया है, पूरी टिप्पणी पूरा पढ़ने के बाद।
..और उसमें बहुत वक्त लगेगा क्यूंकि दोबारा पूरा शुरू से पढ़ना होगा, फ्लो टूट गया है
बहुत बढ़िया प्रमोद जी,
काफ़ी दिनों के बाद मुलाक़ात हो रही है। इसे दीवान पर डालकर आपने बहुत अच्छा किया। दिबाकर बनर्जी की प्रतिभा को आपने सही ताड़ा है। बाक़ी एक चिट्ठी में लिखता हूँ। एक बार फिर शुक्रिया.
रविकान्त
"शुक्रिया जनाब ..आखिरकार cinema-सिलेमा का अकाल खत्म हुआ ...और इस पोस्ट की लगातार बारिश से मन भीग गया...."
यह गल्प नही , सिनेमा शास्त्र है....पढना अभी बाकी है, फिर भी बिना कमेंट लौट नहीं पा रही हूँ.. आती हूं फिर...
शरीर के सारे तन्तुओ को झकझोर गया ये लेख.. *
*इस बाक्स मे पिछले आधे घन्टे इधर उधर टकराने के बाद.. लिखने और मिटाने के बाद बस इतना ही लिख पाया।
लेख अद्भुत विस्तार और विवरण लिए हुए है। मेरे लिए यह इसलिए और माने रखता है कि मेरी पसन्द से मिलता-जुलता है।
आजकल मैं एक श्रृंखला के रूप में लिख रहा हूँ - बहाने-बहाने से हिन्दी सिनेमा और समाज के साथ के बारे में। मुझे ब्लॉगिंग शुरू करते समय ही सलाह दी गयी थी कि पोस्ट छोटी होनी चाहिए, सो मैंने अपने लेख को लुंगी से काट के रूमाल की शक्ल दे दी है। आपका पूरा लेख पढ़ के लगा कि बहुत सी बातें मिलती हैं भी हम दोनों के लेखों में - और नहीं भी।
भाई तथ्य तो मिलेंगे ही, नज़रिया और शैली का फ़र्क़ रहेगा।
फिर दूसरा यह कि मेरा लेख इस विस्तार में नहीं है - और विषयवस्तु भी थोड़ा भिन्न है - सिर्फ़ हिन्दी सिनेमा तक सीमित। नज़रिया भी समाज और सिनेमा के विकासक्रम को पैरेलेल देखने के अंदाज़ में है, मेरा।
सो फ़िक्र नहीं, मैं अभी भी अपनी श्रृंखला पर काम जारी रखूँगा।
आपका लेख आद्योपान्त पढ़ गया - जो शौक़ीन होंगे वो छोड़ ही नहीं पाएँगे शुरू करके, जब तक कि कोई विशेष बाध्यता न हो।
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। आपके ब्लॉग पर शायद मैं पहली बार ही आया हूँ। अब आते रहने की सोचता हूँ। अभी एक भी अन्य पोस्ट नहीं देखी - देखता हूँ। यह तो उम्दा है, अद्'भुत!
हम धन्य हुए बांचकर. कस्सम से.
is lekh ko "Lamhi" men padha tha maine. tabhi padhkar mazaa aa gaya tha. ek bada vishleshak ravaiya apnaya hai aapne, jo sachmuch Geet Ji ke shabdon men reference point ki tarah saabit hota hai.
लातखाये जीवन में शाहरुख और आमिर के न्यूयॉर्क या मुंबई की जीत को वह बिलासपुर और वैशाली के अपने मनहारे जीवन पर सुपरइंपोज़ करके किसी खोखली खुशहाली के सपनों की उम्मीद में सोये रहें. जीवन में कैसे अच्छा होगा से मुंह चुराते......
acha laga..
main khud ko kuch jagaho per waisa hi pata hu..jaisa ki lekh me hai...aap tho jan hi rahe hai...
cinema...cinema...
प्रमोद जी,
अच्छा लेख है। बधाई।
कुछ बातों से असहमति है। सब दर्ज कराने में तो आपके लेख जितना ही बड़ी टिप्पणी भी हो जायेगी।
तो सिर्फ एक दिवाकर की फिल्म -एल एस डी - की ही बात कर लेते हैं।
आपने शायद Adam Rifkin की Look (2007) नहीं देखी है, तभी आपदिवाकर की इस फिल्म के इतने दीवाने हो रहे हैं जब्कि इसी कसौटी पर आप रामू की सत्या, कम्पनी जैसी फिल्मों को धता बता रहे हैं या विशाल भारद्वाज की तमाम खूबियों के बावजूद उन्हे दिवाकर से निम्न के दर्जे का निर्देशक सिद्ध करे दे रहे हैं।
दिवाकर की फिल्म हालीवुड की इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रेरित है, कार्बन कापी तो नहीं कहना चाहिये, परन्तु एक चतुर हिन्दी फ़िल्म निर्देशक की तरह वे इस बात को पूरी तरह परदे के पीछे छिपा गये। वैसे उनकी हरकत मूर्खता ही कही जायेगी क्योंकि नेट के इस काल में २ घंटे के अंदर सबको पता चल जाता है कि नयी फिल्म किस पुरानी फिल्म की नकल पर बनायी गयी है।
वैसे Look दिवाकर की फिल्म से कहीं ज्यादा अच्छी फिल्म है।
बहुत सुन्दर लेख. कितनी देखी हुई फिल्मे फिर से याद आईं कितनी न देखी फिल्मो को देखना है का टार्गेट मिला. बड़ा आभार तो आपका कि आपने आगामी हिन्दी सिनेमा पर भरोसा दिखाया है !! :D, अगर नहीं हिन्दी साहित्य पर तो.. अनुराग(वत्स वाला अनुराग) ने इस लेख का पता बताया.
इफ ऐंड बट तो लगे रहते हैं पर जैसा कि दर्शक जी ने सवाल उठाया है, उसे यो समझना होगा कि लुक में सिर्फ सेक्युरिटी कैमरा है.. कहीं से भी जाने पहचाने तरीके से टेप करने की कोई कहानी नहीं है,जहाँ यह पता हो कि सामने वाला हमें रिकोर्ड कर रहा है, वैसे भी लुक बहुत लाउड फिल्म है..जबकि एल.एस.डी में पहली ही कहानी ऐसी है. दूसरे अगर हम कॉंसेप्ट की ही बात करे कि यह आईडिया लिया कहाँ से गया है तो मैं तो मैं सम्झता हूँ कि यह फिल्म सेक्स, लाईज ऐंड वीडियो टेप्स(स्टीवन सोडर्बर्ग द्वारा निर्देशित) के करीब है.हालाकि उसमे सिंगुलर स्टोरी लाईन है फिर भी.
@चंदन शुक्रिया.
@दर्शक जी, आपका भी शुक्रिया.
एडम रिफकिन की 'लुक' नहीं देखी मैंने. हो सकता है दिबाकर ने आइडिया वहां से उठाया भी हो. मैं नहीं जानता. प्रदीप किशन की फ़िल्म थी, 'मैसी साहब', वह भी ऑरिजनल नहीं थी, एक दक्षिण अफ्रीकी फिल्म के आइडिया के टेक ऑफ था, मगर मुझे काफी अच्छी लगती है, बावज़ूद कि ऑरिजनल नहीं है. अभी भी.
दरअसल यहां प्रतिभा की बात तो हो भी नहीं रही है, ज़मीन पर कितने लोगों के पैर टिके हैं, संदर्भ उसका है. आपकी राय अलग हो सकती है, मैं उसे कंटेस्ट नहीं करता.
@दर्शक जी
असहमतियाँ बनी रहनी और उनपर सकारात्मक चर्चा होते रहना बहुत महत्वपूर्ण है..मगर किसी कृति को एकांगी पर्यवेक्षण के द्वारा खारिज कर देने पर आपत्तियाँ स्वाभाविक हैं..रिफ़्किन की लुक कुछ समय पहले ही देखी गयी थी..और अगर एल एस डी की बात करें तो क्राफ़्ट के मामले मे निश्चय ही साम्यताएं खोजी जा सकती हैं (खासकर फ़िल्म की दूसरी कहानी मे)..मगर कंटेंट के लिहाज से एल एस डी मुझे पूरी तरह ओरिजिनल लगती है..उसमे गुँथे विषय कहीं से आयात किये भी नही जा सकते..लुक समृद्ध अमेरिकी समाज के भय और उससे जनित असुरक्षा को और उस असुरक्षा के बहाने हकीकत के फ़र्श पर घटित होती कुछ बेलाग कहानियों को सिक्योरिटी कैमरे से पकड़ने की कोशिश करती हैं..और कैमरे की इस क्राफ़्ट के लिहाज से देखे तो इससे दस साल पहले ब्लेयर-विच-प्रोजेक्ट और इसी की समकालीन क्लोवरफ़ील्ड भी अलग-अलग दास्तानों को कैमरे के माध्यम से बहुत सपाट और लिनियर मगर पुरअसर तरीके से बयाँ कर जाती हैं...बल्कि कुछ वक्त पहले की एक फ़्रांसीसी फ़िल्म कैशे भी कुछ वीडियो-टेप्स के बहाने हमारे अंदर छुपे भय और उसके अतीत से रिश्ते की पड़ताल करती नजर आती है...मगर एल एस डी का जादू मुझे कैमरे मे या कैमरे एक अंगल मे नही वरन उसके लेंस से गुजरने वाले चेहरों और उन चेहरों के पीछे छुपे चरित्रों मे लगता है, तर्कों की परिधि से परे उन अंधी विडम्बनाओं मे लगता है..जो कि हमारे जटिल समाज के रेशों के निर्ममतापूर्वक उघड़्ने के बाद रुपहली रोशनी मे नजर आती हैं..यहाँ पर अर्बन इंडिया के जंगली, डरावने मगर निर्मम सच सामने आते हैं...फ़िल्म का कथ्य हमारे बीच के सबसे कामन और टिपिकल चरित्रों के माध्यम से पूरे समाज का मुखौटा उतारने की कोशिश करता है..विदेशी न्यू वेव सिनेमा मे शायद यह नयी बात न हो..मगर हमारे अतीतजीवी और पलायनवादी सिनेमा मे ऐसा कंटेंट दुस्साहसिक और एंटी-मार्केट ही कहा जायेगा...दिबाकर यहीं पर रामू और विशाल से लीड ले जाते हैं..
ओह ! कहाँ कहाँ तो घूम आए इसी बहाने ...कौन कौन ज़माने याद आए ....ग़ज़ब
बस लेटा हुआ हूँ इस पोस्ट के आगे.. कुछ समय के लिए इसी मुद्रा में रहना चाहूँगा..
सागर की तरह आपके हाथ तो नहीं चूमना चाहूँगा.. पर हाथ उठाकर सेल्यूट ज़रूर करूँगा..
मैं इसका प्रिंट लेने जा रहा हु अब..
लेख इक नास्टेल्जिया से शुरू होकर एक गंभीर विमर्श की तरफ चला गया है. सिनेमा के बारे में विचार और जानकारियो से भरा है लेख. फिल्मों के बारे में जिस तरह के विश्लेषण है वह एक तठस्थ और धैर्य दृष्टि से सम्भव हुआ है. जाहिर है कि इस लेखन में लेखक के भीतर फिल्मों के गंभीर दर्शक मन का भी योगदान है. दरअसल फिल्म के क्षेत्र में समीक्षा को लेकर सार्थक हस्तक्षेप की जरूरत हमेशा बनी रही है. बधाई.
- भालचंद्र जोशी
अभी तो आधा ही पढ़ा है \असल में ब्लाग में इतना बड़ा लेख पढने की आदत नही हुई है |पर अभी जितना भी पढ़ा है हमापके साथ ही विचरण क्र रहे है ७० के दशक में |
फिर आते है \
ग़ज़्ज़ब ! भाई हम झूठ काहे बोली, ई पोस्ट की जनकरिये नहिं रहा ।
अनूप सुकुल पठाइन हैं, त ई पावा के कहूँ ई पोस्टिया छूट जात, त समझो जनम अकारथ हुई जात !
बधाई, साधुवाद, नमन वगैरह वगैरा लुटावे तबहूँ कम्मे पड़ि ।
पूरा पूरा सँदर्भ लेख की हैसियत रखता है, यह आलेख !
हृदय आह्लादित है !
bahut badhiya bahut gyanvardhak...kai doston ko forward kiya hai linbk aur abhi kai ko mail karne ja raha hoon...
Vimal Chandra Pandey
@अच्छी बात, बाबू विमल,
घुमायें कुछ मेल-ठेल, कहीं भूले में ही कुछ बंधु ज़रा वाजिब कुछ गपियायें.
मैं हिंदी और अंग्रेजी में जब भी अवसर मिले सिनेमा और साहित्य के बारे में लिखे लेख पड़ने की कोशिश करता रहा हूँ, पर मैं हैरान हूँ कि ऐसा कुछ पहले देखा भी नहीं कभी. यह पड़ना मुक्तिबोध ka लेख संग्रह पढने जैसा अनुभव था. और ऐसा भी कि बस जैसे किसी ने जो देखा वो सीधे सरलता से बताया ही तो बस. लिखने से पहले अपने दिमाग और दिल शायद जो कुछ भी हो उसके istemal कि jaroorat hoti hai यह duharane कि jarooorat bahut hai और iske liye aapke lekhan के और prachar or prasar की kamana करता हूँ. में blog per comment takniki dikkat की vajah से nahi post kar pas रहा हूँ, agar uchit samjhe तो यह mail अपने blog per coments में shamil kar leing.
aapne यह लेख पढने ka अवसर sulabh karaya isliye abhar के sath
Ravindra Garia
@शुक्रिया रवि गड़िया बाबू.
badia lek k liye badhai aur shukriya
बेहतरीन आर्टिकल काफी लम्बा है,,प्रिंट लेके आया फिर पढ़ा...टाइम लगा लेकिन एसे आर्टिकल और सिनेमा के जादू पर ऐसे हजारों घंटे कुर्बान हैं ................
वाकई सोचिये सिनेमा क्या होताहै ? क्या वजह होती है जो क्लास छोड़ कर हम फिल्मों की क्लास लेने सिनेमा हॉल जाते हैं ? पापा मम्मी सभी से सिर्फ यही सुनने को मिलता है सिनेमा बिगड़ता है अच्छे बचों को......मगर ये कमबख्त सिनेमा का जादू सर चढ़ के बोला और और क्लास छोड़ कर फिल्म देखना जारी रहा...और बिगड़े हम मम्मी पापा के शहजादे फिल्मों की आराधना करते फिर रहे हैं..............
a d b h u t !
great work. It is like appetizer for me, after long time i have read such a good and meaningful piece.
Editor, Hamar cinema
प्रमोद जी,
आपके इस बेहद दिलचस्प और पठनीय फिल्म-गल्प का लिंक फिल्म राईटर्स असोसियेशन के ब्लॉग पेज पर साईड बार में दे रहा हूँ :)
http://www.fwa.co.in/FWABLOG/default.aspx
शुक्रिया, सतीश.
बेहद जरूरी सवाल उठाने वाला बेबाक लेख.एक ही साथ भारतीय और विश्व हिंदी सिनेमा पर सार्थक बहस.
Post a Comment