6/28/2009

जब हमारा घर तैयार होगा: बेला तार की दुनिया

1955 की पैदाइश बेला तार हंगेरियन फ़ि‍ल्‍मकार हैं. भारत में तार की फ़ि‍ल्‍मों से लोगों की विशेष पहचान नहीं, और पहचान बनी भी है तो आमतौर पर सीधे अतिवादी धुरियों तक जाती है. ख़ास तौर पर उनके करियर की बाद की- डैमनैशन, सतानतांगो सी फ़ि‍ल्‍मों में फ़ॉर्म की जैसी प्रभावी उपस्थिति है और हॉलीवुडीय पारंपरिक सिनेमाई मनरंजन के तत्‍वों से जिस तरह का दुराव-विलगाव है, उसमें आदमी या तो बेला की फ़ि‍ल्‍मों का दीवाना बन जाता है या फिर उनसे नफ़रत करने लगता है.

थोड़ी देर पर पहले उनकी दूसरी फ़ि‍ल्‍म ‘द फ़ैमिली नेस्‍ट’ देख रहा था- हमेशा सिर पर चढ़े रहनेवाले पैट्रनाइजिंग ससुर के साथ वन रुम किचन वाले सेट में रह रही और रोज़ उल्‍टे-सीधे झगड़ों में उलझ रही जवान औरत जिसकी उस दुनिया से बाहर निकलने के बहुत रास्‍ते नहीं हैं- भारतीय संदर्भों में काफी दिलचस्‍प लग रही थी.

फ़ि‍ल्‍म का अंत एक छोटे गाने से होता है उसे नीचे डाल रहा हूं:

When our house is ready...
You will be our first guest
If you come in the evening
we will dine together...
and you can sleep in our spare room.
We will watch over your dreams.
And while you sleep your dreams will come true.
It will be such a nice little house.
We will always have plenty of friends.
We will all sing sentimental songs...
...when our house is ready.
बेला तार की फिल्‍मकारी पर यह एक मनोरंजक लिंक है. यह यूट्यूब से उनकी एक फ़ि‍ल्‍म की शुरुआत का छोटा टुकड़ा. यह उनसे एक संक्षिप्‍त प्रिंट का इंटरव्‍यू. और एक यह दूसरा, वीडियो पर यूट्यूब से.